Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. ठग सुकेश चंद्रशेखर की नई चिट्ठी…कैदियों को देना चाहता है 5 करोड़… ‘ये पैसा 100% लीगल इनकम’….

ठग सुकेश चंद्रशेखर की नई चिट्ठी…कैदियों को देना चाहता है 5 करोड़… ‘ये पैसा 100% लीगल इनकम’….

एक इंसान के तौर पर अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करना हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें....मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करें..क्योंकि 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है...

By Shahi 

Updated Date

सुकेश कैदियों को देना चाहता है 5 करोड़ रुपये

पढ़ें :- उन्नाव से आए परिवार का लखनऊ विधानसभा के पास आत्मदाह का प्रयास, जानें क्यों उठाया कदम

आपने अभी तक बहुत सी ठगी की फिल्मों देखी होंगी….लेकिन अब हकीकत में भी शातिर लोग लोगों को चूना लगाकर करोड़ों की ठगी कर रहे हैं….200 करोड़ की ठगी मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के डायरेक्टर जनरल को नई चिट्ठी लिखी है….जिसमें उसने कैंदियों और उनके परिवार के भविष्य के लिए 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है…..सुकेश जिन कैदियों की भलाई के लिए पैसा देना चाहता है….उनमें वो कैदी भी शामिल हैं जो अपनी जमानत बॉण्ड का भुगतान नहीं कर पाने के कारण कई साल से जेल में बंद हैं…..

 

DG को लिखी चिठ्ठी

सुकेश चद्रशेखर ने दिल्ली DG को लिखी चिट्ठी में कहा कि मैं अपनों से दूर हुं…एक इंसान के तौर पर अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करना हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें….मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करें..क्योंकि 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है…मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा….ज्यूडिशियरी निस्संदेह इस मामले में कई कोशिश कर रही है…लेकिन गरीबी रेखा से नीचे के विचारधीन कैदियों पर किसी ने गौर नहीं किया न ही उनके लिए ऐसी कोई पहल हुई है…..जेल में रहते हुए मैंने कई परिवारों को बिखरते देखा है क्योंकि उनके अपने कई  साल से कैद हैं…इसलिए मैं यह छोटी से पहल करना चाहता हूं….और अपनी निजी कमाई से एक छोटा सा हिस्सा दान करना चाहता हूं…..अगर मेरा योगदान आपका ऑफिस एक्सेप्ट करता है तो मेरी कानूनी टीम सोर्स प्रूफ के साथ ITR और बाकी जरूरी लीगल कार्रवाई करेगी…क्योंकि ये पैसा 100 प्रतिशत मेरी लीगल इनकम का है…इसे किसी क्राइम के जरिए नहीं कमाया गया है…..

पढ़ें :- विवेक अग्निहोत्री बोले- बॉलीवुड की बर्बादी है 'बल्डी डैडी' फिल्म को ओटीटी पर फ्री में दिखाना

 

जैकलिन फर्नांडीस को होली की दी थी बधाई

आपको बता दें कि इससे पहले सुकेश ने 17 मार्च को अपना केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने की याचिका लगाई थी…उसने जज पर पक्षपत करने का आरोप लगाया था…हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी..वहीं सुकेश ने होली पर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को लेटर लिखकर होली की बधाई दी थी…….लेटर में सुकेश ने लिखा था कि मैं सबसे शानदार, अमेजिंग और ब्यूटीफुल इंसान जैकलीन को होली की शुभकामनांए देता हूं….. उधर ठग सुकेश चंद्रशेखर पर फिल्म बनाने की बात सामने आ रही है….जानकारी के मुताबिक फिल्म मेकर आनंद कुमार ने सुकेश पर फिल्म बनाना चाहते हैं…जिसको लेकर उन्होंने तिहाड़ जेल के ASP से भी बात कर ली है…..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com