1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी की नजर इरफान सोलंकी की सीट पर उपचुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले दिग्गजों का दौरा

बीजेपी की नजर इरफान सोलंकी की सीट पर उपचुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले दिग्गजों का दौरा

यूपी उपचुनाव के रण में युद्ध की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उपचुनाव के अलग अलग रणभूमि में राजनीति के दिग्गज और राजनीतिक दल अपनी अपनी बिसात समय से पहले ही बिछाने में जुट गए हैं.

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। यूपी उपचुनाव के रण में युद्ध की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उपचुनाव के अलग अलग रणभूमि में राजनीति के दिग्गज और राजनीतिक दल अपनी अपनी बिसात समय से पहले ही बिछाने में जुट गए हैं. राजनीतिक दल अपनी जीत का दम भर रहे हैं और जीत हासिल करने को लेकर सियासी समीकरण साधने लगे हैं, जिसके चलते कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के बादल मंडरा रहे हैं पिछले 6 बार से ये सीट सपा के पाले में है. ऐसे में विपक्ष का किला भेदने के लिए बीजेपी हर संभव समीकरण पर अपनी नजर बनाए हुए है. वहीं अभी से शहर में अलग अलग वर्गों को साधने का काम शुरू हो गया है, जिसके चलते प्रदेश सरकार के दिग्गज मंत्रियों से लेकर शहर के तमाम बीजेपी नेताओं ने चाणक्य नीति पर काम करना शुरू कर दिया है और अपनी अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं जिसके चलते उपचुनाव के दौरान उनसे कोई चूक न हो.

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट जिसपर सपा का कब्जा लंबे समय से है और इस सीट पर सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी काबिज हैं, लेकिन कानपुर में साल 2022 में हुए एक जमीन पर आगजनी के मुकदमे में विधायक इरफान सोलंकी को उन्हें कानूनी पचड़े में फंसाकर 7 साल की कैद हो गई जिसके बाद से इस सीट पर उपचुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है जबकि इरफान सोलंकी के परिवार और उनके वकील लगातार सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं वकीलों का मानना है कि इरफान सोलंकी को कोर्ट से राहत मिल सकती है उनकी सात साल की सजा पर यूं ही राहत कोर्ट से मिल जाए, जिससे उनकी विधायकी बच जाए लेकिन न तो अभी न्यायालय से राहत मिली और न ही अभी उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है लेकिन सत्ता दल बीजेपी इस सीट पर उपचुनाव होने को लेकर तैयारी में जुट गई है और इस सीट को किसी भी तरह अपने खेमे में करना चाहती है

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने शहर के अलग अलग वर्ग को साधने का काम शुरू कर दिया है प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना और नितिनअग्रवाल ने शहर के मुस्लिम, दलित, वैश्य और व्यापारियों संग सिंधी पंजाबी वर्ग के साथ बैठक शुरू कर दी है. शहर के अलग अलग हिस्सों में ये बैठक शुरू की जा रही है और लोगों को इस बात की लिए तैयार किया जा रहा है कि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है

सपा भी इस सीट पर अपनी तैयारी में जुटी है अगर इरफान सोलंकी को न्यायालय से राहत नहीं मिलती तो सपा इस सीट पर विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है अखिलेश यादव ने कानपुर के सपा जिलाध्यक्ष को इसकी मंजूरी भी दे दी है

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com