यूपी के मेरठ जिले के बहसूमा थाना प्रभारी पर लोगों ने भ्रष्टाचार और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं। महिलाओं ने बहसूमा थानेदार पर दबंगों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगाए। पीड़ितों का आरोप था कि दबंगों ने उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की थी।
Updated Date
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के बहसूमा थाना प्रभारी पर लोगों ने भ्रष्टाचार और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं। महिलाओं ने बहसूमा थानेदार पर दबंगों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगाए। पीड़ितों का आरोप था कि दबंगों ने उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की थी।
थाना पुलिस ने दबंगों का केवल मारपीट की धाराओं में चालान कर दिया। इसी को लेकर पीड़ितों का एसएसपी ऑफिस पर घंटों हंगामा चलता रहा। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। पीड़ित के भाई रविंद्र ने बताया कि हम एसएसपी अपने इंसाफ़ के लिए आए हैं। बताया कि हमारे खेत पर हमारा भाई रखवाली के लिए गया था। दबंगों ने हमारे खेत में लगा पिलर तोड़ दिया। इसके बाद हमारे भाई पर हमला कर दिया।