पंजाब के मौड़ मंडी में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में 1125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब अब प्रगति के रास्ते पर है।
Updated Date
नई दिल्ली/पंजाब। पंजाब के मौड़ मंडी में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में 1125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब अब प्रगति के रास्ते पर है।
‘आप’ की सरकार ने 1850 करोड़ से गुरदासपुर और 850 करोड़ से होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए, लेकिन आजतक अकाली, कांग्रेस या भाजपा-अकाली की सरकारों ने बठिंडा को कभी भी एक साथ 1125 करोड़ का पैकेज नहीं दिया। इस पैसे से बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में 7 नए सरकारी स्कूल, 13 मोहल्ला क्लीनिक, 2 ओवर ब्रिज, एक बस स्टैंड बनाया जाएगा।
कहा कि इसके साथ ही सीवर, सड़क और पानी का काम किया जाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता पंजाब की सभी 13 सीटें ‘आप’ को देकर हमें मजबूत करेगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के रहने वाले अमरीक सिंह फौज में काम करते थे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
कहा कि स्वर्गीय अमरीक सिंह के परिवार को सीएम भगवंत मान ने एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब शहीदों और बहादुर लोगों की धरती है। पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार ने शहीदों के परिवारों की सुध ली है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बठिंडा लोकसभा में विकास कार्य के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार 1125 करोड़ रुपए का पैकेज लेकर आई है। पैकेज से बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में शानदार अस्पताल बनाए जाएंगे और उसमें सभी तरह के इलाज मुफ्त होंगे। बठिंडा में अभी 25 मोहल्ला क्लीनिक हैं।
कहा कि इस पैसे से 13 और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उसमें दवाइयां, टेस्ट समेत सारे इलाज फ्री होंगे। बठिंडा में स्थित ओल्ड मुल्तानिया ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक काफी होता है। यहां पर एक ओवरब्रिज बनाया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 20 हजार सरकारी स्कूल हैं। अब ये सारे सरकारी स्कूल ठीक किए जा रहे हैं।