देहरादून जिले में भूमि धंसने से लोगों में दहशत फैल गई है। घटना को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विकासनगर तहसील अंतर्गत जाखन गांव में भूमि धंसने से 15 परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं।
Updated Date
देहरादून। देहरादून जिले में भूमि धंसने से लोगों में दहशत फैल गई है। घटना को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विकासनगर तहसील अंतर्गत जाखन गांव में भूमि धंसने से 15 परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। गांव में भूमि धंसने से 9 परिवारों के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। साथ ही ग्रामीणों की 7 गौशालाएं भी ध्वस्त हो चुकी हैं।
अभी भी गांव में भूमि धंसने का खतरा बना हुआ है। भूमि धंसने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार देर रात देहरादून के एसएसपी दलीप कुंवर ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।