हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट ने तीन नशा तस्करों से 22 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। एचएसएनसीबी यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिरसा यूनिट की पुलिस टीम एसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में सिकंदरपुर गांव में मौजूद थी।
Updated Date
सिरसा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट ने तीन नशा तस्करों से 22 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। एचएसएनसीबी यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिरसा यूनिट की पुलिस टीम एसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में सिकंदरपुर गांव में मौजूद थी।
इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि कमला पत्नी सतपाल निवासी ऐलनाबाद हाल किराएदार सिकंदरपुर गांव में अपने मकान से डोडा पोस्त की सप्लाई करती है। अभी उसके मकान की तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा में डोडा पोस्त मिल सकता है। सूचना के आधार पर जब बताए गए मकान पर पहुंचे तो वहां पर एक महिला मिली, जिसने अपना नाम कमला पत्नी सतपाल बताया।
मौके पर उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके कमरे से 22 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त गांव के ही दो व्यक्तियों से खरीद कर लाती है।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट की टीम ने उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दाता सिंह उर्फ दारा पुत्र रामस्वरूप निवासी सिकंदरपुर व तारा सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी सिकंदरपुर गांव के रूप में हुई है।