1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Rajsthan : कोचिंग नगरी कोटा में 3 छात्रों ने 12 घंटे के भीतर की खुदकुशी,मामले से फैली सनसनी

Rajsthan : कोचिंग नगरी कोटा में 3 छात्रों ने 12 घंटे के भीतर की खुदकुशी,मामले से फैली सनसनी

Students Suicide News: राजस्थान के कोटा से सोसाइड की दर्दनाक खबर सामने आई है ,कोटा में 12 घंटे के अंदर 3 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है जिससे सनसनी फैल गयी है,यह घटना सोमवार की है, 3 छात्रों में से 2 छात्र एक ही हॉस्टल में रहते थे,एक ही दिन में तीन कोचिंग छात्रों की मौत से कोटा शहर में हड़कंप मचा हुआ है,पुलिस ने कहा कि दो मृतक बिहार के थे, जबकि एक किशोर मध्य प्रदेश का निवासी था. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kota News: राजस्थान के कोटा से सोसाइड की दर्दनाक खबर सामने आई है ,कोटा में 12 घंटे के अंदर 3 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है जिससे सनसनी फैल गयी है,यह घटना सोमवार की है, 3 छात्रों में से 2 छात्र एक ही हॉस्टल में रहते थे,एक ही दिन में तीन कोचिंग छात्रों की मौत से कोटा शहर में हड़कंप मचा हुआ है,पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले नीट परीक्षार्थी अंकुश आनंद (18) और गया जिले के जेईई अभ्यर्थी उज्ज्वल कुमार (17) के रूप में हुई है. सूचना के बाद सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें :- अरावली विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध तेज

दोनों मृतकों के शवो को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस घटना से पहले सुबह के वक्त भी एक कोचिंग छात्र द्वारा विषाक्त का सेवन कर जान देने का मामला आया था. फिलहाल जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि दो मृतक बिहार के थे, जबकि एक किशोर मध्य प्रदेश का निवासी था. उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

उन्होंने बताया कि बिहार निवासी दोनों छात्र जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में एक ही मकान में पेइंग गेस्ट (पीजी) के रूप में रहते थे और दोनों के शव सोमवार सुबह अपने-अपने कमरे में पंखे से लटके मिले. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे प्रणव वर्मा (17) ने कुन्हारी थाना क्षेत्र के अपने छात्रावास में रविवार देर रात कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com