1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई: स्कूली बस की टक्कर से मजदूर किसान की मौत, चालक फरार

हरदोई: स्कूली बस की टक्कर से मजदूर किसान की मौत, चालक फरार

यूपी के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

By up bureau 

Updated Date

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पलिया-जोधनपुरवा मार्ग पर गेहूं लेने जा रहे मजदूर किसान को पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक वाहन समेत फरार हो गया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मृतक की पहचान नक्खाशा बाजार निवासी विमल श्रीवास्तव उर्फ बबलू (40 वर्ष) पुत्र गुरुबख्श श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जोधनपुरवा गांव का रहने वाला था। बबलू मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम करीब सात बजे वह साइकिल से मजदूरी में मिले गेहूं को लेने निकला था। कस्बे से करीब 500 मीटर दूर पलिया तिराहा के आगे पीछे से आ रही एक स्कूली बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल बबलू को स्थानीय लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बबलू तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस बस और फरार चालक की तलाश में जुटी है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com