उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समौठी में बीते दिन मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया
Updated Date
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समौठी में बीते दिन मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब किसान जहार सिंह के धान के खेत में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया।
बता दे घटना उस समय घटी जब खेत में काम कर रहे जहार सिंह के सजेत, जवर ने दोपहर देर शाम धान के खेत में एक विशालकायमगरमच्छ देखा। मगरमच्छ को देखकर वह सन्न रह गया और तुरंत इस घटना की सूचना खेत के मालिक को दी। जल्द ही यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग आसपास के क्षेत्रों से मौके पर पहुंच गए। इनमें ग्राम समौठी, गोवर्धन नगला, पियरी, बल्हारपुर, बाले नगला आदि गांवों के लोगशामिल थे जिनमें महिलाएं, बच्चे और युवा भी बड़ी संख्या में थे।ग्रामीणों ने तुरंत ही थाना सिढ़पुरा पुलिस और वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वन विभाग की टीम, जिसमें रेंजर यतिन सिंह, वन दरोगा महीपाल सिंह, वन रक्षक पंकज कुमार और आकाश कुमार शामिल थे, मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने में सफल रही।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को जिले में प्रवाहित हजारा नहर में छोड़ दिया जाएगा, जिससे वह सुरक्षित अपने प्राकृतिक आवास में रह सके। इस घटना ने ग्रामीणों के बीच एक अद्भुत चर्चा का विषय बना दिया है, हालांकि मगरमच्छ के पकड़ने से सभी ने राहत की सांस ली।