उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में बंदरों का इस कदर आतंक है कि बंदर के भय से महिला छत से गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
Updated Date
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में बंदरों का इस कदर आतंक है कि बंदर के भय से महिला छत से गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी सुरेंद्र केसरवानी की 40 वर्षीय पत्नी किरन देवी घर की छत पर सूखे कपड़ों को उतारने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड आ गया और महिला पर हमला कर दिया। जिससे बचने के लाया वहां से महिला भागी तभी पैर फिसल जाने से छत से जमीन पर आ गिरी। आसपास के मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पश्चिमशरीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।