यूपी के अमेठी जिले में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से छप्पर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
Updated Date
अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में खाना बनाते समय निकली चिंगारी से छप्पर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने से और दो मकान भी चपेट में गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में हुई।