उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग होती है। अब स्टीयरिंग कब दिल्ली वाले या जनता खींच ले ये पता नहीं। सपा मुखिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी बीपी बढ़ गई है, अब दिल्ली जाकर बैठें।
वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अन्ना जानवरों के बाद भेड़िए के आतंक की वजह सिर्फ बीजेपी है क्योंकि जंगल काटने की वजह से खूंखार जानवर बस्तियों की तरफ रुख कर रहे हैं, कई और मुद्दों पर सपा प्रमुख ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की, अपर्णा के दर्जा प्राप्त मंत्री बनने के सवाल करने वाले पत्रकार को बधाई देने की बात कही, अखिलेश यादव ने शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक के बाद आज कई मुद्दों पर घेरते हुए दावा किया कि 2027 में सपा सरकार बन कर रहेगी।