आयरा खान (Ira Khan) ने 18 नवंबर को मुंबई में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई की। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Updated Date
आयरा खान (Ira Khan) ने 18 नवंबर को मुंबई में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई की। समारोह में आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी किरण राओ, भतीजे इमरान खान से लेकर आशुतोष गोवारिकर समेत परिवार के अन्य सदस्य और कुछ खास दोस्त शामिल हुए।
आयरा खान ने अपनी सगाई की दिन के लिए लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन जुना,जिसमें वो काफी खूबसूरत और हॉट दिख रही हैं। वहीं नुपुर शिखरे ब्लैक टक्सीडो में काफी हैंडसम दिखे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
पिता आमिर खान ने इस दौरान सफेद रंग का कुर्ता पजामा स्टाइल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सफेद मूंछ दाढ़ी को भी खूब फ्लॉन्ट किया और आंखों पर टिंटेड चश्मा पहना।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की दोस्ती 2020 में हुई थी। नूपुर एक जिम ट्रेनर हैं। उन्होंने आमिर खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को ट्रेन किया है। कोविड-19 के कारण देश भर में लगाए गए लॉक डाउन के दौरान नूपुर इरा को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान, दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।