AAP MLA Narinder Kaur Bharaj Marriage:आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज सबसे कम उम्र की 28 साल की विधायक है ,जिन्होने आज अपने पार्टी के वॉलंटियर जोकि उनकी विधानसभा संगरूर में मीडिया इंचार्ज की भूमिका निभा चुके हैं, उनसे साथ विवाह के बंधन में बंध चुकी है,यह शादी उन्होने पटियाला के गुरुद्वारे मे काफी साधारण तरीके से की है
Updated Date
AAP MLA Narinder Kaur Bharaj Marriage:आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज सबसे कम उम्र की 28 साल की विधायक है ,जिन्होने आज अपने पार्टी के वॉलंटियर जोकि उनकी विधानसभा संगरूर में मीडिया इंचार्ज की भूमिका निभा चुके हैं, उनसे साथ विवाह के बंधन में बंध चुकी है,यह शादी उन्होने पटियाला के गुरुद्वारे मे काफी साधारण तरीके से की है,जबकि विधायक बनते ही लोगो का रुतबा बढ़ जाता है ,फिर भी उन्होने ने काफी साधारण तरीके को ही अपनाया,यह शादी समारोह पटियाला में बाबा पूरन दास के डेरे में हुआ.
आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज सबसे कम उम्र (28 साल) की विधायक हैं। उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में संगरूर सीट पर जीत दर्ज की थी। कौर ने अपने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय इंदर सिंगला को 38,000 वोटों के अंतर से हताया था। विजय इंदर पिछली सरकार में मंत्री थे, इसके बाद भी नरिंदर कौर ने उन्हें शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया था