पूरे देश में दशहरे की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी दिल्ली में अनोखे अंदाज में रावण के पुतले का दहन करेगी. आप की ओर से मंगलवार को कूड़े से बने रावण के पुतले जलाने का ऐलान किया गया है.
Updated Date
पूरे देश में दशहरे की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी दिल्ली में अनोखे अंदाज में रावण के पुतले का दहन करेगी. आप की ओर से मंगलवार को कूड़े से बने रावण के पुतले जलाने का ऐलान किया गया है.आप नेताओं को इसको लेकर आरोप है कि राष्ट्रीय राजधानी में साफ सफाई के रखरखाव में भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ की विफलता के विरोध में लगभग 3,500 स्थानों पर कूड़े से बने रावण के पुतले जलाए जाएंगे.
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजिंदर नगर से ‘आप’ के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि पार्टी के नेता और समर्थक अलग अलग स्थानों पर पुतले जलाने के बाद विरोध प्रदर्शन करेंगे और दिल्ली नगर निगम चुनाव ‘जल्द से जल्द’ कराने की मांग करेंगे.
पाठक ने कहा- ‘दिल्ली बहुत गंदी है. आप जहां भी जाएंगे आपको कचरा दिखाई देगा. तीन कूड़े के पहाड़ पहले से ही हैं, जबकि भाजपा कूड़े के 16 और पहाड़ बनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली में कूड़ा भाजपा की अक्षमता और नाकामी का प्रतीक बन गया है’ उन्होंने कहा- ‘आप’ सांकेतिक विरोध करते हुए कल दिल्ली में करीब 3,500 स्थानों पर कूड़े से बने रावण का पुतला फूंकेगी.
नगर निगम चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन
दशहरा पर राक्षस राजा रावण के पुतले जलाए जाते हैं जो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. इस साल पांच अक्टूबर को दशहरा पड़ेगा. पाठक ने कहा कि पुतला फूंकने के बाद पार्टी के नेता और समर्थक नगर निगम के चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.