Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाला, कहा- जांच में सहयोग करेंगे

एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाला, कहा- जांच में सहयोग करेंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है,इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी लगातार शंकर मिश्रा की तलाश कर रही है,आरोपी अमेरिकी कंपनी वेल्‍स फार्गो में कर्मचारी था।

पढ़ें :-  ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल का सनसनीखेज आरोप- दिल्ली CM के निजी सचिव ने मारापीटा, पुलिस कर रही जांच  

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वेल्‍स फार्गो अपने कर्मचारियों के पेशेवर और व्‍यक्तिगत व्‍यवहार को हाईएस्‍ट स्‍टैंडर्ड पर रखता है. ऐसे में शंकर मिश्रा पर लगे आरोपों ने हमें परेशानी में डाल दिया है. ऐसी घटना करने के आरोपी को कंपनी से हटा देने का निर्णय लिया गया है. हम अपने कर्मचारी पर होने वाली हर जांच में सहयोग का दावा करते हैं.

इधर, दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक बड़ी कंपनी में वाइस प्रेसीडेंस है और वह अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस मुंबई सहित अन्‍य ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. जानकारी में बताया गया कि बीते साल 26 नवंबर को न्‍यूयॉर्क-दिल्‍ली उड़ान में शराब के नशे में एक शख्‍स ने एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

महिला ने एयर इंडिया को इस संबंध में शिकायत की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान में भोजन देने के बाद जब लाइट्स ऑफ कर दी थी तब नशे में लड़खड़ाता हुआ एक शख्‍स महिला यात्री की सीट के पास आया और उन पर पेशाब कर दी. महिला ने जब उसे रोका और जाने के लिए कहा, तब भी वह शख्‍स वहीं खड़ा रहा और बाद में अपनी सीट पर लौटा

पढ़ें :- दिल्ली में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को नई Building की सौगात, उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन, दिल्ली पुलिस की जांच में आएगी तेजी
Advertisement