लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को CM अरिवंद केजरीवाल के निजी सचिव पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को फोन पर बताया कि CM आवास में केजरीवाल के निजी सचिव ने उनके साथ मारपीट की है।
Updated Date
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को CM अरिवंद केजरीवाल के निजी सचिव पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को फोन पर बताया कि CM आवास में केजरीवाल के निजी सचिव ने उनके साथ मारपीट की है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बहस के बाद मालीवाल ने पीसीआर कॉल की। उन्होंने कहा कि दो कॉल सुबह 10 बजे की गई। इसके बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची। मुख्यमंत्री आवास या आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। इसमें आरोप है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने उनको पीटा है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत ले ली है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।
उधर, दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई हिंसा और प्रताड़ना बहुत गंभीर है। हम सब बहनें स्वाति मालीवाल के साथ हैं, उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे। शाजिया इल्मी ने कहा कि इस पार्टी के अंदर इतनी गंदगी है कि कुछ भी संभव है।