फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ऋतिक रोशन एक लड़की का हाथ थामे किसी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। रेस्टोरेंट से बाहर आते ही वह उस लड़की के साथ कार में बैठकर चले जाते हैं। दोनों ने मास्क लगाया हुआ है जिसके कारण कोई भी उस मिस्ट्री गर्ल का पूरा चेहरा नहीं देख पाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जहां खुश हैं, वहीं वे हैरान भी हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ऋतिक के साथ नजर आ रही ये मिस्ट्री गर्ल कौन है?
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
Hrithik Roshan spotted leaving the restaurant last night.#HrithikRoshan #HritikRoshan #BollywoodActor #Spotted #MovieTalkies @iHrithik pic.twitter.com/MAnmJzbM8m
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) January 29, 2022
पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि ऋतिक के साथ नजर आ रही ये लड़की है कौन और ना ही इसपर ऋतिक रोशन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
ऋतिक रोशन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभिनेता सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में भी लीड रोल में दिखाई देंगे।