1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे राहुल! जानिए पूरा मामला

एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे राहुल! जानिए पूरा मामला

एटम बम फुस्स होने के बाद राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं..क्यों नहीं करे उन्हें बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी को हाइड्रोजन बम मिल गया है..उनका दावा है कि उसे फोड़ने से पीएम मोदी अपना मुंह छिपाते फिरेंगे..यह तो समय ही बताएंगा! लेकिन बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट अधिकार यात्रा का लाभ राहुल गांधी ले पाएगें।

By HO BUREAU 

Updated Date

Bihar: पटना में इंडिया गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का समापन हो गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर यात्रा को फिलहाल विराम दे दिया. राहुल ने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकार, आरक्षण और रोजगार की चोरी है. उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र बचाने का आह्वान किया और भरोसा जताया कि जनता 2025 में भाजपा को जवाब देगी. अब 16 दिन चली वोट अधिकार यात्रा से किसे फायदा होगा अब इसका जवाब तलाशे जा रहे हैं….राहुल गांधी के एटम बम  फोड़ने के बाद बिहार से देश वासियों से वादा किया है कि अब वे हाइड्रोजन बम फोड़ेगें हांलाकि उनका एटम बम फुस्स हो गया था…उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुंह छिपाते फिरेंगे.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

वोट अधिकार यात्रा से राजद के स्टार तेजस्वी को कम…बल्कि हर जगह राहुल गांधी ने नेतृत्व किया… यह अलग बात है कि बिना तेजस्वी यात्रा के साथ राहुल की यात्रा फ्लाप रहती…तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों का मुख्य ध्यान मुस्लिम वोट है…राहुल गांधी ने अपने यात्रा को उन इलाकों को चुना जहां मुस्लिम वोट का प्रतिशत ज्यादा है…. कांग्रेस मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अपना ध्यान केंद्रित कर इंडिया गठबंधन और राजद में अपनी स्वीकार्यता का दवाब बढ़ाना  चाहता है. कांग्रेस फिलहाल बिहार में अपनी बार्गेनिंग पावर बढ़ाना चाहती है.अगर इस बिहार चुनाव में कांग्रेस अपनी बार्गेनिंग पावर बढ़ाती है तो अगले साल होने वाले  पश्चिम बंगाल और पंजाबके चुनाव  में बार्गेंनिंग की स्थिति में रहेंगी.. बिहार में कांग्रेस के जनाधार कम होने पर राजद ने भाव देना बंद कर दिया है..पिछले चुनाव तक राजद ने सीटों के बारें में खैरात दिया है हर बार चुनाव के समय राजद कांग्रेस को भाव नहीं देता रहा है…कांग्रेस इस बार बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सतर्क है..कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर्ता के रूप में उभरे…लेकिन लालू प्रसाद और अखिलेश यादव ने कुछ माह पहले इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को बदलने की बात की थी…बल्कि आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भी राहुल पर सवाल उठाए थे.. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नेतृत्व करने को कहा था. वोट अधिकार यात्रा में तेजस्वी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का वादा किया पर राहुल गांधी चतुराई से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात टाल गए.. तब लालू प्रसाद यादव को अखिलेश यादव के माध्यम से कहलवाना पड़ा कि चुनाव जीतने पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे हांलाकि  सपा का कोई जनाधार बिहार में नहीं है..फिर भी तेजस्वी के लिए वादा कर आए. वे करे भी क्यों नहीं रिश्तेदार जो ठहरे…अखिलेश यादव शायद भूल गए हैं कि उनके पिता मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री की कुर्सी लालू प्रसाद यादव के कारण नहीं मिली थी.  इंडिया गठबंधन के बिखरे कुनबे को राहुल गांधी सहेजना चाहते है पर इंडिया गठबंधन में आपस में फूट है..तेजस्वी अंदर ही अंदर राहुल गांधी से नाराज है…राहुल गांधी ने शक्ति संतुलन के चक्कर में  तेलांगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बिहार की वोट अधिकार यात्रा पर बुला लिया था जिन्होंने बिहार की अस्मिकता को गाली दी थी..वहीं मुख्यमंत्री स्टालिन को भी बुलाया … स्टालिन की डीएमके ने ही बिहारियों औऱ सनातनियों को गाली दी थी..बीजेपी ने इस दोनों मुद्दे को उठाया है इससे राजद को अपना जनाधार भी खिसकने का डर है. पर वोट अधिकार यात्रा से कांग्रेस खुश है कि उनका कार्यकर्ता रिचार्ज हो गया अब बिहार में कोई बार्गेंनिंग करने से नहीं रोकेगा..आने वाला समय उनके युवराज का है..

✍️ Jitendra Raj

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com