Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से दहशत, वीडियो कॉल पर की सारी हदें पार, 44 छात्रों पर सवा 11 लाख का जुर्माना

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से दहशत, वीडियो कॉल पर की सारी हदें पार, 44 छात्रों पर सवा 11 लाख का जुर्माना

एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग की. इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में शामिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा.जबकि एक आरोपी छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है. खबरों में रहने वाला हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज इस बार ​​फिर रैगिंग को लेकर चर्चा में है. इस बार एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों पर कनिष्ठ छात्र के साथ वीडियो कॉल पर गाली-गलौज करने और उसे मुर्गा बनाने का आरोप है. मामला नौ दिसंबर का बताया जा रहा है.

पढ़ें :- उत्तराखंडः सूबे में शाम 3 बजे तक 45.62% पड़े मत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमबीबीएस-2021 बैच के एक छात्र ने कनिष्ठ छात्र को फोन करके उसे व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद वहां वरिष्ठ छात्रों ने वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ गाली-गलौज की और उसे मुर्गा बनाया. इस दौरान वरिष्ठ छात्रों ने अपना चेहरा नहीं दिखाया.

वीडियो कॉल करने वाले छात्र को हॉस्टल से करेंगे बाहर

जुर्माना राशि जमा करने के लिए आज आदेश जारी हो जाएगा. संबंधित छात्रों को एक हफ्ते में राशि जमा करनी होगी. जिस सीनियर छात्र के मोबाइल से वीडियो कॉल की गई थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है. साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया है. – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

डिकल कॉलेज में नौ माह पहले मार्च में रैगिंग का मामला समाने आया था, जिसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के बाल काटे गए थे. छात्र सिर झुकाकर एक लाइन में चल रहे थे. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच कर कुछ छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया था. कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि संबंधित मामले में छात्रों से बात की गई लेकिन उन्होंने कोई भी शिकायत नहीं की. इसके बाद इस मामले में एफआर लगा दी गई है. कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों पर कार्रवाई की गई थी.

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com