1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अग्नि 5 का सफल परीक्षण: चीन-PAK से लेकर आधी दुनिया में मचा सकता हैं तबाही,5000 किमी तक मार करने में सक्षम

अग्नि 5 का सफल परीक्षण: चीन-PAK से लेकर आधी दुनिया में मचा सकता हैं तबाही,5000 किमी तक मार करने में सक्षम

भारत ने अपने सबसे बड़े महाअस्त्र का नाइट ट्रायल लिया. यह महाअस्त्र एक मिसाइल है, जिसकी रेंज में पूरा चीन-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया है. अग्नि 5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 5 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है. अग्नि-5 मिसाइल अपने साथ 1360 किलो के वजन का हथियार को भी ले जा सकता है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Agni 5 Ballistic Missile: भारत ने अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण कर लिया है. रक्षा सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि भारत ने आज सफलतापूर्वक अग्नि-5 परमाणु-सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का नाइट ट्रायल किया, जो 5,000 किलोमीटर से अधिक के लक्ष्यों को भेद सकती है.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया गया. परीक्षण में डमी वॉर-हेड का इस्तेमाल किया गया था. इस परीक्षण को नई तकनीकों और उपकरणों के साथ किया गया था. ये मिसाइल पहले से हल्की है. इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि इस परीक्षण ने जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता साबित की है. भारत के इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद चीन जरूर सकते में आ गया होगा.

क्यों अग्नि-5 से डर रहा है चीन: भारत के अग्नि- 5 के सफलतापूर्वक परीक्षण से चीन बौखला भी रहा है और घबरा भी रहा है. क्योंकि अग्नि-5 मिसाइल 5500 किलोमीटर की रेंज में मार करने की क्षमता रखता है. इतनी बड़ी रेंज में पूरा चीन आ जाता है. यानी अब भारत चीन के कहीं भी हमला कर सकता है. इसके अलावा अग्नि-5 मिसाइल अपने साथ 1360 किलो के वजन का हथियार को भी ले जा सकता है. यानी यह परमाणु हमला भी कर सकने में सक्षम है.

अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है. इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं. इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं. इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है. यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com