Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः लापरवाही पर गिरी गाज, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर निलंबित

उत्तराखंडः लापरवाही पर गिरी गाज, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर निलंबित

By Rakesh 

Updated Date

देहरादून। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बरती गई लापरवाही पर विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री जोशी ने विभागीय सचिव को आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश पर विभागीय सचिव ने कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- पेपर लीक मामले में CM योगी का सख्त ACTION, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा, STF करेगी जांच

न्याय पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी और रिटायर विकासखंड प्रभारी विनोद धस्माना से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभागीय अधिकारी लतिका सिंह को इस पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए कहा गया है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाएंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से नहीं सुनेंगे तो उनके खिलाफ ऐसे ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement