Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. प्लेन मे एयर फ्रांस के दो पायलटों के बीच हुई हाथापाई, एक दूसरे को मारा थप्पड़, दोनों सस्पेंड कर दिये गए

प्लेन मे एयर फ्रांस के दो पायलटों के बीच हुई हाथापाई, एक दूसरे को मारा थप्पड़, दोनों सस्पेंड कर दिये गए

पायलट और सह-पायलट के बीच विवाद टेकऑफ़ के तुरंत बाद शारीरिक रूप से बदल गया, एक दूसरे को मारा थप्पड़, दोनों सस्पेंड कर दिये गए।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

एयर फ्रांस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि जून में जिनेवा-पेरिस की उड़ान में कॉकपिट में शारीरिक रूप से लड़ने के बाद एयर फ्रांस के दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। उड़ान जारी रही और सुरक्षित रूप से उतर गई, और विवाद ने बाकी उड़ान को प्रभावित नहीं किया, अधिकारी ने कहा, सुरक्षा के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए।

पढ़ें :- रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान इंजन और टायर में लगी आग, टला भीषण हादसा ,300 से अधिक यात्री थे सवार

स्विट्जरलैंड ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ ही वक्त बाद पायलट और को-पायलट की लड़ाई शुरू हो गई. दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और दोनों में मारपीट हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बीच-बचाव के लिए केबिन क्रू को आना पड़ा और एक क्रू मेंबर कॉकपिट में पायलट के साथ ही रहा.

रिपोर्ट में सामने आई बात

लड़ाई की खबर तब बाहर आई जब एयर फ्रांस की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बीईए ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि एयर फ्रांस के कुछ पायलट्स में सुरक्षा घटनाओं के दौरान प्रक्रियाओं के संबंध में कठोरता का अभाव है.

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में हुई इस घटना में जैसे ही विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचा तो दोनों पायलट आपस में उलझ गए और कॉलर पकड़कर एक दूसरे को पीटने लगे. कॉकपिट में लड़ाई की आवाज जब केबिन क्रू ने सुनी तो उन्होंने आकर बीचबचाव किया और एक क्रू सदस्य पूरी फ्लाइट के दौरान कॉकपिट में ही रहा.बीईए ने कहा कि उसे घटना के बारे में सूचित नहीं किया गया था क्योंकि उड़ान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

पढ़ें :- Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तकनीकी खामी की वजह से कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

फ्यूल लीक मामले पर भी बीईए ने कही बात

साल 2020 के दिसंबर में हुई एक अन्य घटना पर भी बीईए की रिपोर्ट में कई बातें सामने आईं. इस दौरान भी एयर फ्रांस की फ्लाइट में पायलटों के बीच लड़ाई हो गई थी. उस वक्त विमान चाड के ऊपर से गुजर रहा था. इस दौरान पाया गया कि विमान के टैंक से 1.4 टन फ्यूल गायब था. रिपोर्ट के निष्कर्ष में कहा गया कि क्रू मेंबर्स ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया, जिससे आग लगने का जोखिम बढ़ गया. हालांकि विमान ठीक तरह से चाड में लैंड कर गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 से 2022 के बीच तीन ऐसे ही मामले सामने आए हैं, जहां सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बजाय पायलटों ने स्थिति की अपनी तरह से समीक्षा की.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com