इस मौके पर अक्षय ने अपने ऑफिस में दिवाली पूजा की जिसकी झलक उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी है। अक्षय ने सुबह की पूजा के दौरान आरती की। उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी खड़ी नजर आईं।
Updated Date
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है वही उनकी काफी फैंस है वही, दिवाली के दिन एक वीडियो शेयर किया है और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर अक्षय ने अपने ऑफिस में दिवाली पूजा की जिसकी झलक उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी है। अक्षय ने सुबह की पूजा के दौरान आरती की। उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी खड़ी नजर आईं।
रोशनी, रंग और उनसे भी प्यारी मुस्कुराहटें. साल का मेरा सबसे अच्छा दिन!
आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 🤗#HappyDiwali🪔 pic.twitter.com/suUIYdwmAu
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 24, 2022
अक्षय आरती की थाली पकड़े हुए हैं। उनका स्टाफ पूजा रूम में आरती गा रहा है। अक्षय ने मरून कुर्ता और व्हाइट पैंट पहना है। वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘रोशनी, रंग और उनसे भी प्यारी मुस्कुराहटें। साल का मेरा सबसे अच्छा दिन। आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।‘
अक्षय कुमार कई दिवाली पार्टियों में हिस्सा लेते हुए दिखे हैं। शनिवार को ट्विंकल खन्ना के साथ वो फैशन डिजाइनर अबू जानी के दिवाली बैश में पहुंचे। जबकि शुक्रवार को उन्होंने निर्माता आनंद पंडित की दिवाली पार्टी में हिस्सा लिया।
अक्षय की फिल्म राम सेतु 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।