अक्षय कुमार ने ईशा फाउंडेशन के सदगुरू के लिए अपनी फिल्म OMG 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है जिसके पहले वो ईशा फाउंडेशन के योग केंद्र पहुंचे जहां वो सदगुरू के साथ गेम खेलते नज़र आए।
Updated Date
अक्षय कुमार ने ईशा फाउंडेशन के सदगुरू के लिए अपनी फिल्म OMG 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है जिसके पहले वो ईशा फाउंडेशन के योग केंद्र पहुंचे जहां वो सदगुरू के साथ गेम खेलते नज़र आए।जिसका वीडियों सदगुरू ने अपने अंकाउट से शेयर करते हुए लिखा है कि अगर हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति सेंसटिव है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में सीखना सबसे जरुरी है। अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था हमारे युवाओं को पूरी तरह से उनके शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने की तरफ ध्यान दे’। इस पोस्ट के बाद अक्षय ने भी सदगुरू के इन शब्दों का धन्यवाद देते हुए कहा है कि ‘नमस्कारम् @सद्गुरु ईशा योग केंद्र का दौरा करना एक सम्मान की बात थी। यह मेरे अब तक के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक अनुभव था।अक्षय ने आगे कहा कि यह मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है कि आपको यह फिल्म पसंद आई और आपने हमे अपना आशीर्वाद दिया।’ बता दे कि अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को गदर 2 के साथ बाक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली है लेकिन उससे पहले भी फिल्म का नाता लगातार विवादों से जुड़ा रहा है।अब देखना ये है कि सिनेमाघरों में आने के बाद फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है।