1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव का आरोप, टीचर के सस्पेंड होने पर फफक फफक कर रोये बच्चे

सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव का आरोप, टीचर के सस्पेंड होने पर फफक फफक कर रोये बच्चे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के भनेड़ा इलाके के सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव के मामले में बीएसए द्वारा स्कूली टीचर को निलंबित कर दिया था।

By up bureau 

Updated Date

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के भनेड़ा इलाके के सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव के मामले में बीएसए द्वारा स्कूली टीचर को निलंबित कर दिया था। इस मामले में आज उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब सस्पेंड होने के बाद टीचर तनीवर आयशा स्कूल छोड़कर जाने लगी तो स्कूल के दर्जनों बच्चे फफक फफक कर रोने लगे और अपनी टीचर को रोकते हुए नजर आए।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के भनेड़ा इलाके का है जहां के सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कुछ मुस्लिम समाज के बच्चे टोपी पहन कर स्कूल आ रहे थे तो जबकि कुछ हिंदू समाज के बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आने लगे। स्कूल में तैनात मुस्लिम महिला टीचर तनवीर आयशा पर आरोप लगा था कि वह तिलक लगाकर स्कूल आ रहे हैं बच्चों को तिलक हटाने को कहती हैं और तिलक नहीं लगाकर स्कूल आने की बात कहती हैं। साथ ही मुस्लिम टीचर द्वारा मुस्लिम बच्चों को टोपी पहन कर आने को कहे जाने की बात भी सामने आई थी। मामला हाइलाइट होने पर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने मुस्लिम टीचर तनवीर आयशा को निलंबित कर दिया था जबकि दो अन्य टीचर की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निदेश दिए थे।

2 दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब मुस्लिम महिला टीचर तनवीर आयशा स्कूल आई और सस्पेंड होने के बाद स्कूल से घर जाने लगी तो सैकड़ो की संख्या में स्कूल में मौजूद बच्चों ने उन्हें घेर लिया और फफक फफक कर कर रोने लगे। मुस्लिम महिला टीचर तनवीर आयशा बच्चों को दुलारते हुए उन्हें समझाती हुई नजर आई। साथ ही इस दौरान कुछ बच्चे यह भी कहते हुए नजर आए कि अब वह टीसी कटवाकर स्कूल से चले जाएंगे यहां नहीं पढ़ेंगे। टीचर्स बैग उठाकर स्कूल से चलने लगी तो बच्चे जोर जोर कहने लगे कि मैं जी मत जाओ मत जाओ और गेट तक आ गए बच्चो ने गेट को घेर कर टीचर को रोक लिया। कई बच्चो ने यह भी कहा कि अब मीडिया वाले क्यों नहीं आ रहे हैं अब वह कहां रह गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com