मुंबई। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह दावा किया। कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताहांत में आश्चर्यजनक रूप से 340 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है।
#Prabhas reigns supreme at the BO
#Adipurush continues to dominate the Global Box-Office, amassing an incredible collection in the opening weekend #BlockbusterAdipurush pic.twitter.com/Doy3MdiVqx — Prabhas (@PrabhasRaju) June 19, 2023
पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं। भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्माताओं ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है।
इस सप्ताह तक फिल्म में संशोधित पंक्तियां जोड़ दी जाएंगी। फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया गया है।