Anant Ambani-Radhika Engagement Bash: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई कल राजस्थान के मंदिर में हुई थी अब इनकी सगाई के बाद एंटीलिया में जश्न हुआ उस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. शाहरुख खान भी कपल को बधाई देने के लिए पहुंचे थे.
Updated Date
Celebs In Anant Ambani-Radhika Engagement Bash: अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं! गुरुवार को इस खूबसूरत कपल ने मुंबई के अंबानी आवास एंटीलिया में ग्रैंड एंगेजमेंट पार्टी रखी। नाथद्वारा में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के बाद जैसे ही दंपति हवाई अड्डे से घर पहुंचे, बॉलीवुड सितारे समारोह का हिस्सा बनने के लिए भव्य निवास पर पहुंचे। अनंत और राधिका के इंगेजमेंट सेरेमनी की वजह से एंटिला को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था. ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचे थे.
अनंत और राधिका का हुआ ग्रैंड वेलकम
सगाई सेरेमनी के बाद मुंबई आए अनंत और राधिका का फैमिली मेंबर्स ने अंबानी आवास पर एक फ्लावर शो, ढोल की थाप, नगाड़े और वर्ली सी-लिंक पर आतिशबाजी के साथ ग्रैंड वेलकम किया. इस दौरान अनंत डार्क पिंक कलर का कुर्ता पायजामा पहना था जबकि राधिका पेस्टल लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थीं. दोनों एंटिला में ग्रैंड बैश के लिए पहुंचे थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी ग्रैंड पार्ट में पहुंचे थे
अंबानी के एंटिला रेजिडेंस में होस्ट की गई अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी पार्टी में ग्रैंड एंट्री करने वालों में सबसे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर थे. ‘ब्रह्मास्त्र’ जोड़ी के साथ फिल्म मेकर अयान मुखर्जी भी पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर ब्लैक कलर के कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में डैपर लग रहे थे, वहीं आलिया ने शाइनी शरारा कैरी किया था.
शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर और रणवीर सिंह भी पहुंचे
इसके बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे. बैश की वायरल तस्वीरों में पूजा कार से बाहर निकल रही हैं जबकि शाहरुख बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ‘मिली’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थी. स्टार्स गेस्ट लिस्ट में रणवीर सिंह भी थे. वह मैचिंग हैट के साथ ब्लैक फॉर्मल में पहुंचे थे.
जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका के साथ पहुंचे थे
अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी पार्टी में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ पहुंचे थे. वहीं अरमान जैन भी अंबानी फैमिली की पार्टी में नजर आए.
राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी
आपको बता दें कि अनंत और राधिता राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे. डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अफेयर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, परिमल नाथवानी ने अनंत और राधिका के रोका समारोह की पुष्टि की, जो मंदिर में आयोजित किया गया था।. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “डियर अनंत और राधिका को नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में उनके रोका सेरेमनी के लिए हार्दिक बधाई. भगवान श्रीनाथ जी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे.” रोका सेरेमनी के लिए अनंत ने ब्लू ट्रेडिशनल कुर्ता सेट पहना था जबकि राधिका ने पीच लहंगा कैरी किया था.