मुंबई। आयुष्मान खुराना की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल एक बार फिर से दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है।फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
इस बीच मीडिया को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा कि ड्रीम गर्ल 2 में वह अनन्या पांडे को लेकर बिल्कुल श्योर नहीं थे क्योंकि उन्हे लगा था कि अनन्या हमेशा से मुंबई में पली बड़ी है और मथुरा की लड़की के रोल के लिए वो सही च्वाइस नहीं होंगी।
इसके बाद आयुष्मान ने कहा कि मैं हमेशा सोचता था कि वह एक शहरी लड़की हैं, ऐसे में वह भारत के टियर-2 शहर मथुरा की लड़की का किरदार में कैसे ढल पाएंगी। लेकिन वह मथुरा की बोली और वहां से जुड़े किरदार में तुरंत ढल गईं। हमारे देश में हर 10 किलोमीटर पर लहजा बदल जाता है, लेकिन अनन्या का डिक्शन बहुत अच्छा है।इसी वजह से उन्हे किरदार का लहज़ा पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने आगे कहा- ‘ अगर आप मुंबई की लड़की है, तो इस तरह के लहजों को पकड़ना मुश्किल होता है। मैं तो फिर भी हिंदी बोलता हूं, हिंदी में सोचता हूं, इसलिए मुझसे इस तरह के किरदार हो जाते हैं।
लेकिन उन्होंने वाकई फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। हमने इससे पहले भी फिल्म पति पत्नी और वो में उन्हें देखा था, जिसमें उन्होने बेहतरीन काम किया है।ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अनन्या का किरदार दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।