अनुष्का शर्मा ने रविवार को क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दौरान की उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Updated Date
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को क्रिसमस (Christmas 2022) सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक शख्स सैंटा क्लॉज के गेटअप में नजर आ रहा है, जिसके साथ अनुष्का जमकर मस्ती करती दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. उन्होंने फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बहुत अच्छा दिन रहा. ढेर सारा अच्छा खाना. अब प्लीज सिर्फ मेरी तस्वीरों का आनंद लें क्योंकि कोई भी ग्रुप फोटो में अपनी तस्वीर से खुश नहीं होता है’.
पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की साल 2008 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्ट्रेसेस में एक मानी जाती हैं. हालांकि, बीते 5 साल से अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन आने वाले समय में अनुष्का शर्मा ओटीटी फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ में दिखाई देंगी.