यूपी के सुल्तानपुर जिले के अलवर कीरत में कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।
Updated Date
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले के अलवर कीरत में कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।
इस दौरान लड़ाकू विमानों का करतब देख लोग दंग रह गए। यह आपातकालीन अभ्यास था। जिसके तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरे। इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने हिस्सा लिया। चार घंटे तक एयर शो चला।
केएफ 118 विमान
उतरा। इस दौरान अफसर भी विमानों के साथ फोटो लेने के लिए उत्साहित नजर आए। इस मौके पर सेना के अफसर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, पल्लवी वर्मा और यूपीडा के अफसर एयर स्ट्रिप पर मौजूद रहे।