अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया एशिया कप के टॉप-4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई,कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा
Updated Date
अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया एशिया कप के टॉप-4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारतीय टीम ने अपने दूसरे लीग मैच में हांगकांग को 40 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से सबसे बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 261 का रहा. पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जमाए. केएल राहुल ने 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.
जवाब में हांगकांग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बनाए. भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला.
कोहली फॉर्म में लौटे
कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा है. पिछली बार विराट ने 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, उस मैच में उन्होंने 41 गेंद में 52 रन बनाए थे. कोहली ने 32 महीने बाद टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 10 से ज्यादा रन बनाए हैं. आखिरी बार जनवरी 2020 में लगातार 3 मैच में उनके बल्ले से 10 से ज्यादा रन निकले थे.
रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं.वहीं, मैच के तीसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 22 रन बना दिए.