नई दिल्ली, 10 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव नफरत को हराने का सही मौका है। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘नफरत’ को हराने का सही मौका है। राहुल गांधी ने ये ट्वीट ‘इलेक्शन 2022’ के हैशटैक के साथ किया। हालांकि राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में बीजेपी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन लंबे समय से कांग्रेस बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाती आ रही है।
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
नफ़रत को हराने का सही मौक़ा है।#Elections2022
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2022
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘वही होने वाला है जो ”हिन्दू” और ”हिन्दुत्व” से घोर नफरत करते हैं, उनका हारना तय है।’ संबित पात्रा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल करते हुए कहा कि वैसे आप कहां से ट्वीट कर रहें है? क्या 10 मार्च तक लौट आएंगे आप ?।
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
वही होने वाला है …जो “हिंदू” और “हिंदुत्व” से घोर नफ़रत करते है ..उनका हारना तय है।
वैसे आप कहाँ से ट्वीट कर रहें है?
मार्च १० तक लौट तो आएँगे ना? https://t.co/wGcpblHy5k— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 10, 2022
बतादें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को औपचारिक ऐलान हो चुका है। 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।