Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. World news: सोमालिया के विवादित क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 20 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

World news: सोमालिया के विवादित क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 20 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bosaso News: सोमालिया के विवादित क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबर सामने आई है, इस झड़प में 20 लोग मारे गए है और दर्जनों लोग घायल हो गए है, सोमालिया क्षेत्र के लासकानूद में एक अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद फराह के अनुसार कई दोनों से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष चल रहा था जिसमें सुरक्षा बलों ने अपनी क्रूर कार्यवाई की जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने पीड़ितों के शवों को अस्पताल में लाते हुए देखा.’

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

सोमालिलैंड और पड़ोसी पंटलैंड के बीच विवादित शहर लासकानूद में एक हफ्ते से अधिक समय से पुलिस और सेना प्रदर्शनकारियों से जूझ रही है. लासकानूद शहर सोमालिया के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्रों में से एक है,प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सोमालीलैंड कस्बे का नियंत्रण पंटलैंड को दे दिया जाए और यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा बल पर कस्बे में असुरक्षा को समाप्त करने में विफल रही है.

प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता अदान जामाक ओगले ने रॉयटर्स को बताया, “सोमालीलैंड ने लासकानूद पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और इसे सुरक्षित करने में विफल रहे हैं, इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि वे चले जाएं. हम नागरिकों के निरंतर हत्या को बर्दाश्त नहीं कर सकते.”

सोमालिलैंड 1991 में सोमालिया से अलग हो गया था. लेकिन उसने अपनी स्वतंत्रता के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं की है. यह क्षेत्र ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा है जबकि सोमालिया तीन दशकों के गृह युद्ध से जूझ रहा है, वहीं पंटलैंड के उपाध्यक्ष अहमद एल्मी उस्मान करश ने सुरक्षा बलों पर हिंसा का आरोप लगाया.

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था
Advertisement