Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News:औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट;7 पुलिस जवान समेत 25 झुलसे

Bihar News:औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट;7 पुलिस जवान समेत 25 झुलसे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Aurangabad News:बिहार के औरंगाबाद में भीषण ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है,औरंगाबाद के शाहगंज मुहल्ले में महिलाए छठपूजा का प्रसाद बना रही थी,तभी रसोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और 25 लोग बुरी तरह से झुलस गए,इन लोगो में 7 पुलिस कर्मी भी शामिल थे,बताया जा रहा है कि ये 7पुलिस कर्मी गश्ती पर थे और आग बुझाने के लिए मौके पे गए थे,हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई,घायलो को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

दरअसल, यह घटना औरंगाबाद के शाहगंज मुहल्ले की है, जहां अनिल गोस्वामी के घर महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थीं. तभी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी आग बुझाने पहुंच गए. इसी बीच सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गई और पुलिस कर्मी आग बुझाने का प्रयास करने लगे. मगर इसी दौरान सिलिंडर ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में 7 पुलिस वाले समेत कुल लगभग 25 लोग आ गये और झुलस गए.

फिलहाल घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, इनमें से 10 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, इन सबों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी की स्थिति सामान्य है. वहीं जिला प्रशासन ने ऐसे मौकों पर लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि सावधानी से आगजनी के खतरों को टाला जा सकता है.

Advertisement