उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में बंजरिया गांव निवासी एक व्यक्ति की उसके पड़ोस के लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इन लोगो का आपस मे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
Updated Date
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में बंजरिया गांव निवासी एक व्यक्ति की उसके पड़ोस के लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इन लोगो का आपस मे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बहराइच कोतवाली नानपारा में पड़ने वाले ग्राम पंचायत बंजरिया के मजरा दूगो निवासी शकील उर्फ भूरे का अपने पड़ोसी रहीश, मनऊ और भद्दर आदि से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते मंगलवार रात को मृतक का शकील और रहीश समेत अन्य से विवाद हुआ। विवाद के दौरान रात 10 बजे सभी ने शकील की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। शकील की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।