1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बालासोर रेल हादसाः सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, रेलवे के तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

बालासोर रेल हादसाः सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, रेलवे के तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के सिलसिले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।

By Rajni 

Updated Date

बालासोर (ओडिशा)। सीबीआई ने दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के सिलसिले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, अनुभाग अभियंता मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी बालासोर में तैनात हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 293 यात्रियों की मौत हुई थी। इस दुर्घटना में तीन ट्रेन शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com