Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब और कहां

सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब और कहां

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Banks Holidays: Banks will be closed for 12 days in the month of December, see the list of holidays

भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे के अनुसार, सितंबर 2022 में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे .आपको बता दें कि 13 दिनों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन हैं. ऐसे में आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें, सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, जिससे यह बात आपकी जानकारी में रहे कि आपके शहर में बैंक का ब्रांच किस दिन बंद रहेगा.
सितंबर में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
भारत के अलग-अलग राज्यों में सितंबर महीने में बैंकों की कई छुट्टियां पड़ रही हैं. सितंबर में अलग-अलग जगहों पर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर 18 दिन बैंक बंद थे. इस महीने देशभर में सितंबर में लगभग 6 दिन ऐसे हैं, जब देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

• 1 सितंबर, 2022 : गणेश चतुर्थी
• 4 सितंबर, 2022 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
• 7-8 सितंबर, 2022 : ओणम पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद
• 9 सितंबर, 2022 : इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक बंद
• 10 सितंबर, 2022 : श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों अवकाश
• 11 सितंबर, 2022 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
• 17 सितंबर, 2022 : विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड, बिहार, बंगाल में बैंक बंद
• 18 सितंबर, 2022 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
• 21 सितंबर, 2022 : श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक
• 24 सितंबर, 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों में अवकाश
• 25 सितंबर, 2022 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
• 26 सितंबर, 2022 : नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी.

Advertisement