Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bengal : जिस कैंसर अस्पताल के कैंपस का PM मोदी ने उद्घाटन किया, उस कैंपस का उद्घाटन मैं पहले ही कर चुकी हूं- ममता बनर्जी

Bengal : जिस कैंसर अस्पताल के कैंपस का PM मोदी ने उद्घाटन किया, उस कैंपस का उद्घाटन मैं पहले ही कर चुकी हूं- ममता बनर्जी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 07 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में चितरंजन कैंसर अस्पताल के एक कैंपस का वर्चुअल उद्धाटन किया था। कार्यक्रम के दौरान मौजूद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी से नाराज दिखीं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है, उसका राज्य सरकार पहले ही उद्घाटन कर चुकी है।

पढ़ें :- रामलला की प्राण प्रतिष्ठाः मोदी ने कहा - 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति, मनाएं दीपावली

कैंपस का उद्घाटन हम पहले ही कर चुके थे- ममता

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे 2 बार फोन किया था। मैंने सोचा कि कोलकाता का ये कार्यक्रम है और पीएम मोदी भी यहां आ रहे हैं। इसलिए इसमें जरूर शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को बताना चाह रही थी कि इसका उद्घाटन हमारी सरकार ने पहले की कर दिया था। कोरोना के खराब हालात के दौरान हमें कोविड सेंटर्स की जरूरत थी। इस दौरान हमें लगा कि चित्तरंजन अस्पताल राज्य से जुड़ा है। ऐसे में हमने इसको कोरोना सेंटर बना दिया था।

राज्य में 40 फीसदी आबादी अभी भी वैक्सीनेशन से वंचित- ममता

इसके साथ ही सीएम ममता ने कहा कि हमने 43 नए मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 16 मदर एंड चाइल्ड सेंटर बनाए हैं। हमने रिकॉर्ड टीके की खुराक दी है। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद नहीं हुई है। इसके बाद भी राज्य को और कोरोना टीकों की जरूरत है, क्योंकि 40 फीसदी आबादी अभी भी वैक्सीनेशन से वंचित है।

पढ़ें :- पीएम मोदी का अयोध्या दौराः हवाई अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक बस राम ही राम, पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय, आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 530 करोड़ रुपये की लागत से बना कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया है। इसमें केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपये दिए है, जबकि बाकी राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने खर्च की है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के हर नागरिक तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के राष्ट्रीय संकल्पों को मजबूत करते हुए हमने एक और कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कैंसर इंस्टीट्यूट का ये दूसरा कैंपस पश्चिम बंगाल के नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है।

Advertisement