भिवानी। भिवानी प्राइवेट बस एसोशिएशन के चालकों ने केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों के खिलाफ अपनी बसों को बस स्टैंड पर खडा करके रोष प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों को वापस लेने की मांग की।
पढ़ें :- हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक
चालकों ने कहा – केन्द्र सरकार वापस ले नया कानून
प्राइवेट बस कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों को वापस ले। ड्राइवरों ने बताया कि केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के खिलाफ यह काला कानून बनाया है। जिसे केन्द्र सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए। यदि सरकार ने ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों को वापस नहीं लिया तो ड्राइवर मजबूरी वश अपना रोजगार छोड़कर घर बैठने को मजबूर होंगे।
केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के लिए कठोर कानून बनाए हैं। यदि किसी ड्राइवर से अनजाने में कोई दुर्घटना हो जाए और ड्राइवर मौके से भाग जाए तो ड्राइवर को 10 साल की सजा के साथ-साथ लाखों रुपए जुर्माना भी भरना होगा।
ड्राइवरों ने बताया कि यदि किसी ड्राइवर से कोई दुर्घटना हो जाए और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो जाए तो ऐसी स्थिति में जब ड्राइवर उस व्यक्ति को उठाकर अस्पताल लेकर जाने की कोशिश करेगा तो वहां उपस्थित आक्रोशित लोग उस ड्राइवर को ही जान से मार देंगे। जिससे दोहरा नुकसान हो जाएगा। यदि केंद्र सरकार ने पुराने कानून लागू नहीं रखे तो एक बहुत बड़ा ड्राइवर वर्ग अपनी आजीविका चलाने अथवा रोजी-रोटी कमाने से वंचित हो जाएगा।