Fire Accident In Bhopal :भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, न्यू मार्केट स्थित एक कार Decoration की दुकान में भीषण आग लग गयी,जिससे दुकान में काफी बड़ा नुकसान हुआ है,बताया जा रहा है कि आग काफी भयानक था जिससे कुछ ही मिनटों में सब कुछ जल कर राख हो गया है,दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियो को भी नुकसान पहुंचा है, इस घटना कि खबर मिलते ही fire brigade की टिम मौके पे पहुंच गई,और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है
Updated Date
Bhopal News: भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, न्यू मार्केट स्थित दशहरा मैदान के पास एक कार Decoration की दुकान में भीषण आग लग गयी,जिससे दुकान में काफी बड़ा नुकसान हुआ है,बताया जा रहा है कि आग काफी भयानक था जिससे कुछ ही मिनटों में सब कुछ जल कर राख हो गया है,दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियो को भी नुकसान पहुंचा है, इस घटना कि खबर मिलते ही fire brigade की टिम मौके पे पहुंच गई,और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है
यह घटना रविवार देर रात की है,आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर निगम का फायर अमला मौके पर पहुंचा और बुझाने की मशक्कत करने लगा। मौके पर पहुंची तीन दमकलों की मदद से निगमकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ,लेकिन नुकसान काफी हो गया।
आग कैसे लगी, अभी स्पष्ट नहीं
कार डेकोरेशन दुकान में आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। शार्ट सर्किट और पटाखा दोनों ही वजह मानी जा रही है। दुकान के बाहर डेकोर के लिए आई जीप समेत कुछ कारें भी चपेट में आ गई।
घंटों बंद रही बिजली
जिस दुकान में आग लगी, उसके पास ही बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी है। आग की वजह से बिजली सप्लाई बंद करना पड़ी। इससे इलाके में घंटों तक बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर को भी नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है।