1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सांसद गिरिराज सिंह बोले-बिहार में न सरकार है और न ही अपराधियों में कानून का डर

सांसद गिरिराज सिंह बोले-बिहार में न सरकार है और न ही अपराधियों में कानून का डर

बेगूसराय में हुए मौत के तांडव के बीच बेगूसराय बीजेपी और आम लोगों ने आज (बुधवार) बेगूसराय बंद का आह्वान किया हैं ये जानकारी एमपी गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर दी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार को घेरा है. वारदात के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है.
साथ ही उन्होने कहा कि अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाई. बदमाश चार थाना क्षेत्रों में करीब 30 किमी के दायरे में बेखौफ घूमे. लेकिन वह पुलिस की नजर में नहीं आए. उन्होंने कहा बिहार सीएम इस पर बयान दें. केंद्रीय मंत्री ने कहा हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

आपको बता दें कि बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर आज बेगूसराय बंद का भी आवाहन किया हैं.उन्होने नितिश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बेगूसराय में मौत के तांडव के बीच कुंभकर्ण की नींद में सो रही नीतीश सरकार को जगाने के लिए बेगूसराय बीजेपी और आम लोगों ने बेगूसराय बंद का एलान किया हैं.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com