1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मोकामा से RJD की जीत; यूपी, हरियाणा, ओडिशा में बीजेपी को बढ़त

मोकामा से RJD की जीत; यूपी, हरियाणा, ओडिशा में बीजेपी को बढ़त

जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर RJD और उद्धव ठाकरे गुट का कब्जा था .

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी नीलम देवी की जीत हुई है. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं.
नीलम देवी के पति अनंत सिंह को अयोग्य ठहराने के बाद बिहार के मोकामा में उपचुनाव कराना पड़ा.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

बता दें कि गुरुवार को छह राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, उनमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट शामिल है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आदमपुर में 75.25 फीसदी मतदान हुआ, जबकि अन्य 6 सीटों पर 31.74 फीसदी (अंधेरी पूर्व), 66.33 फीसदी (धामनगर), 55.68 फीसदी (गोला गोरखनाथ), 48.35 प्रतिशत (गोपालगंज), 52.47 प्रतिशत (मोकामा) और 77.55 प्रतिशत (मुनुगोड़े) मतदान हुआ था.

वंही मुंबई के अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके मतों के भारी अंतर से विजयी हुई हैं. ऋतुजा लटके को कुल 48 हजार 15 वोट पड़े. लेकिन सबसे रोचक बात यहा रही कि दूसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े. नोटा के नाम 9 हजार 547 वोट रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय बाला नाडर रहे. उन्हें 1 हजार 151 वोट मिले. दादर के शिवसेना भवन और अंधेरी इलाके में ठाकरे गुट के शिवसैनिक जश्न मना रहे हैं.

पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com