Bihar News: सात नए आईपीएस में तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं तो चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच के हैं. गुरुवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई है.
Updated Date
पटना: बिहार में भारतीय पुलिस सेवा यानि IPS अफसरों की तैनाती की गई है.राज्य को कुल सात नए अफसर मिले हैं. वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसरों के लिए लिस्ट जारी हुई है. ये लिस्ट तबादलों और पोस्टिंग की है. बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल 26 अफसरों का तबादला किया गया है. वहीं, तीन अफसरों को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (परिवहन विभाग) में पोस्टिंग कर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बनाया गया है.बिहार को जो नए आईपीएस अफसर मिले हैं, उन्हें ASP यानि सहायक पुलिस अधीक्षक बना कर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. ये पोस्टिंग बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश से की गई है.
पोस्टिंग होने वाले 7 आईपीएस अधिकारी
1. सारण में शिखर चौधरी
2. भागलपुर में अपराजित
3. पूर्वी चंपारण में वैभव चौधरी
4. पटना में सोनाक्षी सिंह
5. नालंदा में भानु प्रताप सिंह
6. मुंगेर में परिचय कुमार
7. सीतामढ़ी में भावरे दीक्षा अरुण
26 अधिकारियों का यहां हुआ ट्रांसफर
1- सुधीर कुमार – विशेष कार्य पदाधिकारी, परिवहन विभाग, पटना.
2- तारकेश्वर प्रसाद साह – भूमि सुधार उप समाहर्ता, बलिया, बेगूसराय
3- चंदन कुमार मंडल – भूमि सुधार उप समाहर्ता, किशनगंज.
4- गौतम कुमार – सहायक निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय, वित्त विभाग, पटना
5- रविंद्र राम – जिला भू अर्जन पदाधिकारी पद .
6- कृष्ण कुमार यादव – विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग, पटना .
7- दिनेश राम – विशेष कार्य पदाधिकारी निर्वाचन विभाग ,पटना .
8- सुधीर कुमार – भूमि सुधार समाहर्ता ,बक्सर .
9- नीतू सिंह – विशेष कार्य पदाधिकारी लोकायुक्त कार्यालय ,पटना .
10- सुरेश प्रसाद – विशेष कार्य पदाधिकारी खान एवं भूतत्व विभाग ,पटना
11- कुमारी अर्चना – विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) परिवहन विभाग ,पटना .
12- अरुणा कुमारी – विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) परिवहन विभाग ,पटना
13- मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी – विशेष पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग ,पटना .
14- रवि प्रकाश – वरीय उप समाहर्ता ,कटिहार .
15- सुभाषिनी प्रसाद – वरीय उप समाहर्ता ,भागलपुर .
16- स्मृति कुमारी – विशेष कार्य पदाधिकारी सहकारिता विभाग ,पटना .
17- मार्गण सिन्हा – विशेष कार्य पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग ,पटना .
18- अभिनय भास्कर – वरीय उप समाहर्ता ,किशनगंज .
19- अनुग्रह नारायण सिंह – अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी ,जमुई .
20- रितेश्वर प्रसाद – आयुक्त के सचिव, पटना प्रमंडल, पटना .
21- शाहिद परवेज – आयुक्त के सचिव, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया
.
22- पूनम कुमारी – विशेष कार्य पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पटना.
23- परमानंद कुमार – अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास, मधुबनी
24- सुरेश राय – विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, पटना
25- विष्णु देव मंडल – जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समस्तीपुर .
26- वकील प्रसाद सिंह – उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, पटना .