Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ में हुआ एक बड़ा हादसा, बिलासपुर जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कार में सवार लोगों को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. कार मे सवार तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग
दरअसल ये हादसा रतनपुर – पेंड्रो रोड पर हुआ है. गांव खैरा पौड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वो जिंदा जल गए. यह हादसा देर रात लगभग 1 बजे हुआ. हादसा होने के बाद वहां के राहगीरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कार राख में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार रतनपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी. वहीं आशंका जताई जा रही है कि कार में 3 से 4 लोग सवार थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है वो बिलासपुर की है. फिलहाल मृतकों के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. वहीं मृतकों के बारे में भी सूचना जुटाई जा रही है. फिलहाल इस हादसे में 3 लोगों के मारे की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.