धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगर निगम के ठेकेदार की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है। लोगों का आरोप है कि धमतरी नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा कचरा निष्पादन का जिम्मा जिस ठेकेदार को दिया गया है। उसके द्वारा कचरे को शहर के अंदर तथा अन्य जगहों पर फेंका जा रहा है।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः कोरबा में चार पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, महापौर के अल्पमत में आने से मांगा इस्तीफा
जो आम जनमानस के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की आशंका बनी हुई है। इसकी शिकायत कई बार विपक्षी पार्षदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में की गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सामने सभी भाजपा पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन किया।
भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर विनय पोयम को सौंपा ज्ञापन
कहा कि निगम की स्वच्छता विभाग में निर्धारित मापदंडों का पालन कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर विनय पोयम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा के पार्षद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।