आदिपुरुष फिल्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आप ने फिल्म आदिपुरुष पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Updated Date
नई दिल्ली। आदिपुरुष फिल्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आप ने फिल्म आदिपुरुष पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि आज मैं बहुत दुख के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिए मां सीता और श्री राम का अपमान कर रही है।
मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान से झुकता है। हमारे ऐसे भगवान पर इन्होंने घटिया फिल्म बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के डायलॉग घटिया हैं। ऐसे घटिया डायलॉग ने हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। एक सीन कल्पना के आधार पर है कि माता सीता को छुरी मार दी जाती है।
कल्पना के आधार पर क्या कुछ भी दिखा सकते हो। कहा कि कल्पना के आधार पर रामचरितमानस के आधार को बदल देंगे। बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए आप सांसद ने कहा कि फिल्म पुष्कर धामी, नरोत्तम मिश्रा, सीएम योगी, शिवराज चौहान, एकनाथ शिंदे, मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से बनी है। ये लोग ना राम के हैं, न आम के हैं और न किसी काम के।