धानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के लिए नारे भी लगाए गए.
Updated Date
Parliament Winter Session 2022: गुजरात चुनाव में जीत के बाद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य सांसदों ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इसी दौरान भाजपा सांसदों ने ताली को शोर के बीच उनका स्वागत किया. ये स्वागत गुजरात में जीत के लिए किया गया. करीब 3 मिनट तक तालियां बजती ही रहीं.इस दौरान बैठक में पीएम मोदी का स्वागत है जैसे नारे भा लगाए गए.
जानकारी के अनुसार, संसदीय दल की बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है. संसद सत्र के कामकाज, विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमले और सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी संसदीय दल की बैठक में चर्चा हो सकती है.
संसद की विंटर सेशन में बुधवार को भी तवांग का ही मुद्दा गूंजेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग की.
कांग्रेस ने भी भारत-चीन सैनिकों की झड़प पर विपक्षी दलों की हाईलेवल मीटिंग बुलाई.कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तवांग पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों के साथ चर्चा कर रहे हैं.