1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली BJP ने MCD चुनाव से पहले जारी किया वचन पत्र

दिल्ली BJP ने MCD चुनाव से पहले जारी किया वचन पत्र

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी ने अपना पहला वचन पत्र जारी किया, इसमें पहला वचन दिल्ली की सभी झुग्गिवसियों को फ्लैट्स दिए जाने का है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव के लिए बीजेपी ने वचन पत्र जारी कर दिया है. वचन पत्र में बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को साफ पानी देना हमारी प्राथमिकता है. बीजेपी ने कहा है कि हर घर को नल से पानी देंगे. साथ ही बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

वचन पत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “हर घर को नल से जल मिले, ऐसी अरविंद केजरीवाल की रुचि नहीं है, क्योंकि उनकी टैंकर माफिया से सांठगांठ है.” उन्होंने कहा कि एक तरफ झूठ बोलने वाली केजरीवाल सरकार है, जो सिर्फ वादे करती है और उन्हें पूरा नहीं करती. दूसरी तरफ बीजेपी है, जो अपने हर वादे को पूरा करती है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं, उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करते हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई पर झूठ बोला और भविष्य में सफाई का फिर से झूठा वादा किया.

पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी ने इन-सीतू स्लम रिहैबिलिटेशन (आईएसएसआर) परियोजना के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में 3,024 नवनिर्मित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैटों का उद्घाटन किया और भूमिहीन शिविर में झुग्गीवासियों को उनकी चाबियां सौंपीं.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां झुग्गी, वहीं मकान वाला वादा पूरा किया है. उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली के हर झुग्गी वासी से ये वचन पत्र भरवाएंगे और सभी को जहां झुग्गी, वहीं मकान के तहत मकान देंगे. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई गारंटी दी थी, लेकिन आजतक वो गारंटी पूरी नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चेंबर बना डाला है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com