1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन मोड पर

छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन मोड पर

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जा रही है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रायपुर, 9 फ़रवरी। छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन मोड पर होगी। सभी परीक्षार्थियों को होम सेंटर में ही परीक्षा देनी होगी। मतलब जिस स्कूल से उन्होंने फार्म भरा है, उसी सेंटर से उन्हें परीक्षा देनी होगी, बाहर किसी दूसरे स्कूल में सेंटर नहीं दिया जायेगा।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

आदेश में कहा गया है कि उसी स्कूल के प्राचार्य ही केंद्राधीक्षक होंगे। वहीं प्राइवेट स्कूल में शासकीय स्कूल के प्राचार्य या व्याख्याता केंद्राधीक्षक के रूप में तैनात होंगे। हालांकि केंद्राधीक्षक के रूप में उनकी ही तैनाती होगी, जिनका बेटा, बेटी या पत्नी परीक्षार्थी के रूप में उस स्कूल में शामिल नहीं हो रहे हो। कोरोना पॉजेटिव परीक्षार्थी भी परीक्षा दे सकेगा, हालांकि उसके लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की जायेगी।

वहीं परीक्षा को लेकर कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गयी है, जिसके तहत स्कूल को सेनेटाइज करना, शारीरिक दूरी होना और मास्क लगाना बेहद जरूरी होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com